About Us

A Few Words

About Us

नमस्ते पीपल फाउंडेशन के तत्वाधान में दिव्य भारत अवार्ड का आयोजन नोयडा इंटरपेन्योर भवन में किया गया।जहां पर मीडिया जगत की जानी मानी हस्तियां फिल्म से जुडे लोग सामाजिक कार्यकर्ता ,व्यवसायी एंव देश की दिग्गज हस्तियां उपस्थित हुई ।माननीय मंत्री डाँ रघुराज सिंह ,उत्तराखंड से मंत्री मधु भट्ट एंव मुफ्ती समून कासमी मंत्री उत्तराखंड राधिका राजपूत एक्ट्रेस एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी उपस्थित रहे।नमस्ते पीपल फाउंडेशन के चेयरमैन बृजेश कुमार ने दिव्य भारत अवार्ड का बहुत शानदार आयोजन किया ।बातचीत में सबनें स्वीकार किया नशा परिवार को तोडता है बरबाद करता है ।इस कार्यक्रम में तमाम दिग्गज हस्तियों को भी सम्मानित भी किया गया।